-सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत

>GHATSHILA : जादूगोड़ा मारवाड़ी युवा मंच के निमंत्रण पर जादूगोड़ा के माटीगोड़ा स्थित अग्रसेन भवन पहुंचे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल का शाखा सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कहा की जादूगोड़ा के यूरेनियम से पूरे देश की परमाणु व्यवस्था को कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा शाखा कोई छोटी शाखा नहीं है क्योंकि यहां पर परमाणु ऊर्जा का मुख्य श्रोत है वैसे ही जादूगोड़ा शाखा भी पूरे देश के शाखाओ में अपनी अहम भूमिका रखता है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि प्रत्येक महीना कम से कम दो कार्यक्रम मंच द्वारा जरूर किया जाय। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद उनका सबसे पहला दौरा जादूगोड़ा शाखा का रहा। यहां आकर वे बहुत ही आनंदित महसूस कर रहे हैं और शाखा द्वारा किए गए कार्यो से गर्व महसूस करते हैं। रवि अग्रवाल के साथ पूर्व उपाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आनंद अग्रवाल, मण्डल प्रभारी भरत जी एवं स्टील सिटी जमशेदपुर शाखा के विमल रिंगसिया का शाखा के सदस्यों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आनंद अग्रवाल ने कहा कि संगठन को मजबूती से ही मंच को मजबूती मिलती है एवं युवा को ही इसकी जि़म्मेदारी लेनी होगी। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल ने कहा की कितनी भी विकट समस्या हो मंच हमेशा अपने सदस्यों के बीच ढाल बनाकर खड़ा रहेगा। वहीं जादूगोड़ा शाखा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने मंच द्वारा किए गए कार्य अध्यक्ष के समक्ष रखा एवं क्ख् अप्रैल को मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर अग्रसेन भवन माटीगोड़ा में कराने की जानकारी दी। घाटशिला शाखा के ललित अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, चाकुलिया शाखा अध्यक्ष आलोक लोधा ने भी मंच के बारे में विस्तृत जानकारी दी मंच का संचालन सुशील अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नंदलाल गुप्ता ने किया। मौके पर विश्वनाथ अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सज्जन खेमका, दीपक अग्रवाल, महेश काउंटिया, अभिषेक लोधा, राजेन्द्र अग्रवाल, पावन अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, पंकज सिंघानियां, अनिल अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता, राजू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आदि मौजूद थे।