-घायलों को एमजीएम में प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी

JAMSHEDPUR: सोमवार सुबह करीब म्.फ्0 बजे दलमा की चोटी स्थित शिवमंदिर में पूजा कर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं की गाड़ी दलमा जंगल में ही फिसले की वजह से पलट गई। इस हादसे में करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार एमजीएम अस्पताल में करवाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बर्मामाइंस से सोमवार की तड़के करीब दो बजे टाटा एस वाहन से दर्जन भर बच्चे व बड़े सोमवारी की पूजा करने दलमा की चोटी पर स्थित शिव मंदिर गये थे। वहां से लौटने के दौरान सड़क पर पानी होने की वजह से टाटा एस (मिनी ट्रक) का पहिया फिसल गया और गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटते ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। वहीं घायलों ने घटना की सूचना बर्मामाइंस में अपने रिश्तेदारों को दी। बर्मामाइंस से तुरंत दूसरा वाहन लेकर रिश्तेदार व बस्ती के लोग दलमा पहुंचे और घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल आये। अस्पताल में घायलों का इलाज करवाया गया। गंभीर चोट नहीं होने की वजह से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ये हुए घायल : दुर्गा साहू, मनोरमा देवी, बेबी (8), सरस्वती (8), ज्योति तिवारी, प्रमिला देवी, पूजा, सुमित, दीपक (क्0), मनीष (क्क्), अजय (क्क्) व अन्य। दुर्गा साहू के सिर में चोट आई है।