-डॉ। अजय व दिनेशानन्द की याचिका खारिज

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: चर्चित सीडी प्रकरण में पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ। अजय कुमार और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानन्द गोस्वामी ने दो अलग-अलग याचिका सीजेएम अशोक कुमार की कोर्ट में दाखिल की थी। लेकिन दोनों ही याचिका को कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया। याचिका खारिज करने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है। डॉ। दिनेशानन्द गोस्वामी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोपी डॉ। अजय कुमार के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बुधवार को सीजेएम की कोर्ट में बहस की। सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि डॉ। अजय कुमार की ओर से उन्होंने ख्0भ् सीआरपीसी के तहत एक याचिका दाखिल कर कोर्ट को बताया कि डॉ। अजय कुमार को कोर्ट में उपस्थित होने से छूट दें। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ वे सेशन कोर्ट में अपील पर जायेंगे। दूसरी ओर डॉ। अजय कुमार ने दिनेशानन्द गोस्वामी व सरयू राय को सीडी प्रकरण के मामले में आरोपी बनाया था। जिस मामले में दिनेशानन्द गोस्वामी के अधिवक्ता ने ब्म्8 सीआरपी के तहत एक याचिका सीजेएम की कोर्ट में दायर कर कोर्ट को बताया कि दिनेशानन्द के खिलाफ जिस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है उसे निरस्त कर दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने दिनेशानन्द के अधिवक्ता की बहस सुनने के बाद उनके याचिका को खारिज कर दिया।