-मैराथन के साथ हुआ 'व्हील्स-16' का आगाज

-टाटा मोटर्स जीईटी क्लब की ओर से हो रहा आयोजन

JAMSHEDPUR: 'व्हील्स- ख्0क्म्' की शुरुआत 'रन फॉर पीस' से हुई। रविवार को टेल्को के सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम से मैराथन की शुरुआत हुई। टाटा मोटर्स जीईटी क्लब की ओर से आयोजित चार किमी के मैराथन में बड़ी संख्या में टेल्कोवासी शामिल हुए। इनमें टाटा मोटर्स के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हुए। इस बार क्लब आयोजित व्हील्स संस्करण का थीम-अन्वेषण रखा गया है। इसका उद्देश्य कुछ रचनात्मक करना व बच्चों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। बीते सालों की भांति इस बार भी दैनिक जागरण मीडिया पार्टनर की भूमिका में है।

दो हजार लोग हुए शामिल

ठंड के बावजूद 'रन फॉर पीस' मैराथन में करीब दो हजार लोग गर्मजोशी के साथ शामिल हुए। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल व व्हील्स कमेटी के अध्यक्ष मानस मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। सुबह सात बजे लाल ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम से मैराथन की शुरुआत करवाई।

पहले स्थान पर खेला सोरेन

मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान खेला सोरेन, द्वितीय स्थान दुखा राजा और तृतीय स्थान रमेश सिंह को मिला। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान इ। फ ातिमा, द्वितीय स्थान दीपाली गोराज और तृतीय स्थान सीतू कुमारी ने हासिल किया। कर्मचारी वर्ग में प्रथम स्थान रवींद्र मुंडा, द्वितीय स्थान जावेद मियां और तृतीय स्थान नाजिर मियां ने प्राप्त किया। इन सभी वगरें में प्रथम स्थान प्राप्त धावकों को महावीर साइकिल की तरफ से पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान किया गया। मैराथन में टाटा मोटर्स के पुरुष वर्ग के धावकों में रवीन्द्र साह को प्रथम स्थान, प्रभाकर राव को द्वितीय जबकि फ रनांडो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस बार मैराथन जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

मैराथन में एबी लाल, भारती लाल, मानस मिश्रा, सुमंत सिन्हा, रवि सिंह, रंजीत धर, एके सिंघा, आरके दास, कर्नल चौधरी, एनएस कादियान, बीएन सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।

कल से शुरू होगी प्रारंभिक प्रक्रिया

सोमवार से व्हील्स के प्रारंभिक चरण की शुरुआत होगी, जो बुधवार तक चलेगी। इसमें शहर के लगभग 7000 बच्चे भाग लेंगे। सोमवार को सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी। आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं इस प्रकार हैं-इलुमिनाटी, स्पेशल बी, रंगमंच, गली क्रिकेट, कॉन्सट्रक्टो वर्कशॉप, एडजैप आदि शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम टेल्को रिक्रिएशन क्लब व इंजीनियर्स हॉस्टल में होंगे।