-वीमेंस कॉलेज में रुसा की कार्यशाला आयोजित

-योजना न मिलने से आहत हुए डॉ आरपीपी सिंह

JAMSHEDPUR: कॉलेज का अगर सर्वागीण विकास चाहते हैं तो प्रोफेसर को इसे परिवार समझना होगा। कॉलेज के लिए प्रोफेसर भविष्य का प्लान बनाकर उसे लागू करवाने का प्रयास करें। के बातें कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने कहीं। शनिवार को वे वीमेंस कॉलेज में जमशेदपुर और आस-पास के कॉलेजों के प्रिंसिपल और विभिन्न विभागों के एचओडी के लिए आयोजित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि काफी चिंता की बात है कि कॉलेज की ओर से कोई योजना मिलता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना व अन्य योजनाओं के लिए केयू द्वारा क्0 दिसंबर की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन किसी कॉलेज अपनी योजना का प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया है। प्रोग्राम का उद्घाटन केयू के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह व अन्य अतिथियों ने किया।

सभी ने कही अपनी बात

प्रोवीसी डा। शुक्ला मोहंती ने कहा कि वीमेंस कॉलेज में पहले जैसा प्रशासनिक माहौल नहीं रहा। यह सुनकर आश्चर्य होता है। रिसोर्स पर्सन केयू के डा। सुनीत कुमार, नैक के डा। शंभू दयाल सिंह, नितेश राज ने बताया कि कॉलेज के कार्यो का निष्पादन कैसे करना है, कैसे योजनाबद्ध तरीके से प्लान बनाया है। कार्यशाला में परीक्षा नियंत्रक डा। गंगा प्रसाद, केयू के एफओ सुधांशु कुमार, केए के एफए ब्रजेश तिवारी, को-आपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा। एसएस रजी, ग्रेजुएट कॉलेज के डा। उषा शुक्ल, वर्कर्स कॉलेज के डा। डीपी शुक्ला, एबीएम कॉलेज के एसबी तिवारी, एलबीएसएम कॉलेज के ए के सिंह, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डा। मो। जकारिया, जैन कॉलेज के प्राचार्य अंगद तिवारी, वीमेंस कॉलेज के प्रतिनिधि के रूप में डा। केया मजूमदार सहित सरायकेला, घाटशिला व बहरागोड़ा के कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।