सिटी इन होटल के पास से किया गया arrest
एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को एनएच 33 स्थित सिटी इन होटल के पास से अरेस्ट किया। बबलू अंसारी और रमजान अंसारी रांची से आ रहे थे और वहां बस से उतरे थे। पुलिस को पहले से ही इस बात की सूचना थी। दोनों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि चेपा पुल के पास ट्रांसपोर्ट कर्मी पप्पू यादव और ट्यूब कंपनी के पास विनोद अग्र्रवाल की हत्या उनलोगों ने ही की है।

गोली व अस्तुरा से हुआ था वार
इन दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग पहले से विनोद अग्र्रवाल की रेकी कर रहे थे। घटना के दिन तीनों यानी सलाउद्दीन, बबलू अंसारी और रमजान अंसारी एक ही बाइक से बर्मामाइंस की ओर गए। घटनास्थल से थोड़ा पहले उन्होंने रमजान अंसारी को बाइक से उतार दिया। इसके बाद दोनों विनोद अग्र्रवाल के पास गए। वहां बबलू अंसारी ने विनोद अग्र्रवाल को गोली मारी जबकि सलाउद्दीन ने अस्तुरा से वार किया। इसके बाद तीनों वापस लौटे और सलाउद्दीन को आजादनगर में उतार कर दोनों रांची चले गए।

जमीन में छुपाए गए थे arms
पुलिस ने अरेस्ट क्रिमिनल्स की निशानदेही पर बर्मामाइंस स्थित बस्ती से 9 एमएम की एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी रिकवर किया है। घटना को अंजाम देने के बाद आम्र्स को जमीन के नीचे छुपा कर रखा गया था। एसएसपी ने कहा कि हथियार को बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि हत्या में इसी हथियार का यूज हुआ था या नहीं।

तीन अन्य लोगों की भी है तलाश
एसएसपी ने बताया कि इस घटना में तीन अन्य लोग भी शामिल हैं। हालांकि वे लोग घटना के वक्त मौजूद तो नहीं थे, लेकिन उनलोगों ने इन क्रिमिनल्स को सिक्योरिटी व शेल्टर दिया था। इनके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इनके बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

चोरी की बाइक का करते थे use
एसएसपी ने बताया कि इन क्रिमिनल्स के खिलाफ रामगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सलाउद्दीन ने पॉकेटमारी से लेकर हत्या की घटना तक को पहले भी अंजाम दिया है। इंफॉर्मेशन के मुताबिक ये लोग क्राइम के लिए चोरी की बाइक का यूज किया करते थे। इस घटना में भी चोरी की बाइक का ही यूज हुआ है। पुलिस ने बताया कि बाइक को रिकवर नहीं किया जा सका है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

I-next में पब्लिश हुई थी खबर
आई नेक्स्ट ने पहले ही इस खबर को पब्लिश किया था कि हत्याकांड में सलाउद्दीन गैैंग का हाथ है। इसके साथ ही क्राइम करने में साइलेंट वीपेन का यूज भी प्रोफेशनल व एक खास टाइप के क्रिमिनल्स ही करते हैैं, इस बात की भी जानकारी भी खबर में दी गई थी। पुलिस के खुलासे के बाद यह बात पूरी तरह साफ हो गया है।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in