JAMSHEDPUR: समाधान संस्था द्वारा क्भ् जोड़ों का सामूहिक विवाह सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल कैंपस में म् दिसंबर को होना तय किया गया है। संस्था के मुख्य संरक्षक व बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने साकची स्थित एक होटल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि शहर व आस-पास के सटे क्षेत्रों में समाधान के सदस्यों ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जरूरतमंद जोड़ों तक आयोजन का संदेश पहुंचाया था। इसके बाद विवाह करने को इच्छुक जोड़ों के आवेदन पर अपने स्तर से पड़ताल किया गया। संस्था द्वारा तय पंजीकरण एवं नियम के मानकों को पूरा करने वाले जोड़ों का न्यायालय में पंजीकरण कराया गया। दिनेश ने बताया कि विवाह से पूर्व भ् दिसंबर की शाम को टाउन हॉल कैंपस में युवतियों के हाथों में मेहंदी रचाई जाएगी। साथ ही संगीत कार्यक्रम भी किया जायेगा। बताया गया की विवाह के दौरान दाम्पत्य जीवन गुजारने तथा घर बसाने का सारा सामान समाधान द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजन में वधु एवं वर पक्ष के ख्भ्-ख्भ् लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। मौके पर संस्था की अध्यक्ष पूनम विग, सचिव हरजीत भाटिया, उपाध्यक्ष अजय सिंह, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, सह कोषाध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष तनवीर, अंकित आनंद आदि मौजूद थे।