JAMSHEDPUR: सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में प्रतिदिन संध्या छह बजे से संताली व क्षेत्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जमशेदपुर में चल रहे नौवें संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव में गुरुवार को संध्या छह बजे से संताली फिल्म आम बेगोर दिखा गया। फिल्म देखने के लिए टीसीसी में लोगों की भीड़ रही। ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि 12 अप्रैल तक टीसीसी में संताली के अलावा हो, और नागपुरी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां छह अप्रैल को संताली फिल्म आंदिर इंदी ई†ा में, सात अप्रैल को संताली फिल्म आमा: दुलाड़ रि†ा झाली एना, आठ को हो फिल्म मोबाईल जुग बेटा याना और संताली फिल्म बुरु कोचा कुड़ी, नौ अप्रैल को नागपुरी फिल्म माटि कार लाल और संताली फिल्म नाई परोम दुलाडि़या, दस अप्रैल को हो फिल्म आसरा इंगुल और संताली फिल्म मिलोन माला, 11 अप्रैल को संताली फिल्म दुलकाव और 12 अप्रैल को जुलू: सेगेल का प्रदर्शन किया जाएगा। सभी फिल्में शाम छह बजे से दिखाया जाएगा। 13 अप्रैल को संध्या पांच बजे से इंडिजिनेश मिस इंडिया का सेमी फाइनल होगा।