-केसीसी में सतरंग का चौथा दिन

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) की सांस्कृतिक संस्था सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के सांस्कृतिक व साहित्यिक महोत्सव 'सतरंग' के चौथे दिन शनिवार को 'विचार-वार (वाद-विवाद) का आयोजन किया गया। इसका विषय था 'सोशल मीडिया द्वारा अभिव्यक्ति के अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है'। कॉम्प्टीशन चार अलग-अलग भाषाओं (अंग्रजी, उर्दू, बंगला एवं हिन्दी) में हुआ। प्रोग्राम में भाग लेने वाली टीमों के प्रत्येक टीम में दो स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

पक्ष और विपक्ष में रखे विचार

इस दौरान एक ने विषय के पक्ष में और दूसरे ने विषय के विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्टूडेंट्स के प्रतिभा को परखने के लिए डॉ राजीव दयाल तथा डॉ डीके धनंजल (इंग्लिश), रजी नौशाद और डॉ अखतर आजाद (उर्दू), अविनाश कुमार सिंह, कमल (हिंदी) और डॉ बीएन त्रिपाठी (बंगला) ने निर्णायक स्वरूप अपना योगदान दिया। 'विचार-वार' के बाद 'जैम' (जस्ट ए मिनट) की कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के दौरान प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद जकरिया ने स्टूडेंट्स की सराहना की। साथ ही प्रो। अहमद बद्र, प्रो। एसएम यहिया इब्राहीम, प्रो। मोहम्मद मोइज अशरफ , डॉ। कौसर तसनीम, प्रो। वसूधरा राय, प्रो। गौहर अजीज, प्रो। निदा जकरिया और साजिद परवेज ने स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाया।

विचार-वार की विजेता टीम

अंगेजी: प्रथम- अमारा इकबाल तथा इरम सिद्दीकी।

उर्दू: प्रथम- सफीउल्लाह कासमी तथा रफअत आरा।

बंगला: प्रथम- मौमीता दत्ता एवं बिधान चंद्र।

हिन्दी: प्रथम- प्राची प्रीवम तथा प्रकाश केशरी।