JAMSHEDPUR: मानगो नोटिफाइड एरिया कमिटी (एमएनएसी) की सात योजनाओं को जनता को समर्पित कर दिया गया। एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनी इन योजनाओं का उद्घाटन खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने किया। योजनाओं में रोशनी फैलाने के लिए हाईमास्ट लाइट और पैबर्स ब्लाक की सड़क शामिल है।

उद्घाटन के मौके पर एमएनएसी के स्पेशल ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे। 40 लाख की लागत से सोनारी गुरुद्वारा के ऊपरी तल पर बने भवन का उद्घाटन किया और नागरिक संघ के सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। स्वर्णरेखा नदी पर बने इंटकवेल के करीब सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन हुआ। इसके बाद बागानशाही में मुर्दा मैदान और हुसैनी मस्जिद के करीब लगी हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ किया गया। इसके बाद जवाहर नगर में दो पैबर्स ब्लाक की सड़क का उद्घाटन हुआ। इनमें रोड नंबर 14 क्रास ए और रोड नंबर 14 ई में दो सड़कें बनाई गई हैं। जेकेएस कॉलेज के पास भी पैबर्स ब्लाक का उद्घाटन हुआ। मानगो में गुरुद्वारा रोड पर कालीकृत सड़क और डिमना रोड पर राजस्थान भवन के करीब हाईमास्ट लाइटों का भी उद्घाटन हुआ। इस मौके पर आजाद नगर मंडल के अध्यक्ष निसार अहमद, भाजयूमो के शाहबाज खान, मंत्री सद्दाम हुसैन, महामंत्री तनवीर अहसन आदि थे।