-करीम सिटी में 'स्पार्क' का वार्षिक महोत्सव 'सतरंग' शुरू JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) की सांस्कृतिक संस्था 'स्पार्क' (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) का वार्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव 'सतरंग' की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया और स्पार्क के कार्यकारिणी सदस्यों ने आसमान में गुब्बारे उड़ा कर किया। प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए स्पार्कटीम ने स्पार्क का थीम संगीत को पेश किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश किया। मौके पर कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा 'अदाकारी' के बैनर तले कई मनमोहक प्रोग्राम प्रस्तुत किए।

दिखाई प्रतिभा

स्टूडेंट्स ने ड्रामा, डम्ब शेराड्स एवं माइम का प्रदर्शन कर उपस्थित स्टूडेंट्स तथा गेस्ट को अपनी कलाकारी से प्रभावित किया। इस अवसर पर ड्रामे में सात टीम, डम शेराड्स में ख्भ् एवं माइम में कुल तीन टीमों ने हिस्सा लिया। निर्णायक के रूप में डॉ। मीना मुखोपाध्याय तथा सौरभ सुमन झा ने योगदान दिया। इस मौके पर पहले पहर 'स्ट्रोक्स' के बैनर पर (कोलाज, पेटिंग एवं स्केचिंग कॉम्प्टीशन स्टूडेंट्स के बीच हुआ, जिसमें ब्0 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस दौरान स्टूडेंट्स को कोलाज का विषय 'बिहार विधानसभा चुनाव', स्केच का विषय 'युवा' एवं पेटिंग का विषय ड्रीम्स (सपने) था। प्रोग्राम का संचालन अभिक देब और नेहा ओझा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ टीचर्स मौजूद थे।

ये रहे विनर्स

ड्रामा:

प्रथम- प्रकाश एण्ड विकास टीम (मास कम्युनिकेशन)

द्वितीय: विधान एण्ड टीम (मास कम्युनिकेशन)

माइम: प्रथम- सबा एंड टीम

द्वीतीय- प्रकाश एंड विकास टीम (मास कम्युनिकेशन)

डम-शेरा

प्रथम- अनमोल व सैमसन

द्वीतीय- अभिनव व मुजकेश