Schools में निकली second admission list

 सिर्फ इतना ही नहीं वेडनेसडे को लोयोला स्कूल में पैरेंट्स के साथ मीटिंग ऑर्गेनाइज की गई और नए फी स्ट्रक्चर को लेकर उनसे डिस्कशन की गई। लोयोला स्कूल के एक पैरेंट दिनेश लाल कुशवाहा ने बताया कि हम लोगों को फी हाइक के बारे में जानकारी दी गई है। ये कहा गया है कि टीचर्स की सैलरी और उनका टीए, डीए बढ़ाना है। जिसके चलते फीस हाइक की जा रही है। लोयोला के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन ने बताया कि इस बार फीस में करीब 14 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की जा रही है। सिर्फ लोयोला ही नहीं नरभेराम हंसराज, सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल, जेएच तारापोर आदि स्कूल्स में भी पैरेंट्स के साथ फी हाइक को लेकर मीटिंग की जा रही है।

पैरेंट्स एसोसिएशन करेगा विरोध
फीस हाइक को लेकर पैरेंट्स एसोसिएशन विरोध करने के मूड में है। जमशेदपुर पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमेश कुमार ने बताया कि हमारे पास कई इस तरह की भी कंप्लेन आ रही हैं कि कई स्कूल्स 15 परसेंट से ज्यादा फी हाइक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड एजुकेशन ट्रिŽयूनल के तहत कोई भी स्कूल एक बार में 15 परसेंट से ज्यादा फीस हाइक नहीं कर सकता, पर सिटी के कुछ स्कूल्स में इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सिटी में साल दर साल फीस हाइक की जा रही है, जिससे पैरेंट्स पर काफी प्रेशर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत पडऩे पर इसका विरोध किया जाएगा।

कहीं खुशी, कहीं गम  
अपने लाडले के एडमीशन को लेकर जद्दोजहद कर रहे कई पैरेंट्स के लिए थर्सडे का दिन आशा की एक नई किरण लेकर आया। थर्सडे को सिटी के कई स्कूल्स में इंट्री प्वाइंट में एडमिशन को लेकर सेकेंड लिस्ट जारी की। लिस्ट में अपने लाडले का नाम देखते ही कुछ के हाथ तो जैसे खुशियों का खजाना लग गया तो कुछ ऐसे भी थे, जिनके हाथ महज मायूसी ही आई।

4 स्कूल्स में निकली सेकेंड लिस्ट
थर्सडे को नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, मोतीलाल नेहरू पŽिलक स्कूल, आरवीएस एकेडमी और जमशेदपुर पŽिलक स्कूल में सेकेंड लिस्ट निकाली गई। नरभेराम हंसराज स्कूल में सेकेंड लिस्ट में 50 बच्चे, जमशेदपुर पŽिलक स्कूल में 37 बच्चे, आरवीएस एकेडमी में 51 और एमएमपीएस में 50 बच्चों का सेकेंड लिस्ट में नाम जारी किया गया।

इस बार फीस में करीब 14 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की जा रही है। स्कूल में क्वालिटी एजुकेशन के लिए यह बहुत ही जरूरी है।
-फादर सेबेस्टियन
प्रिंसिपल लोयोला स्कूल)

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk