छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : युगांतर भारती के द्वारा 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलाए जा रहे 'जल स्त्रोत स्वच्छता अभियान' के तहत सोमवार को मानगो स्थित विकास विद्यालय से स्कूल के द्वारा क्लास 3 से क्लास 8 तक के स्टूडेंट्स ने रैली निकाली। इश दौरान करीब तीन किलोमीटर तक घुम कर सभी स्टूडेंट्स ने 'जल स्त्रोत स्वच्छता अभियान' के तहत जल स्त्रोतों की स्वच्छता हेतु लोगों से अपील की। इस रैली के द्वारा बच्चों ने बड़ों तथा बुजगरें से यह अपील की कि जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखें तथा उनके लिए भी स्वच्छ जल को बचा के रखें ताकि उनके तथा आने वाले पीढी के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। इस रैली का नेतृत्व विकास विद्यालय के ही प्रिंसिपल विकास कुमार तथा युगांतर भारती के शशांक सिन्हा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। रैली को सफल बनाने में प्रवीण सिंह, विकास सहानी, संजय सिंह, आरएस नायर, देवाशीष महतो तथा सचिन कुमार की महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

एओआईकॉन के अध्यक्ष बने डॉ केपी दूबे

रांची में आयोजित ईएनटी सर्जन का 39वां एओआइकॉन बिहार-झारखंड शाखा और सातवां ईस्ट जोन के चार दिवसीय सम्मेलन में टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ। केपी दूबे को अध्यक्ष चुना गया है। 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित सेमिनार में टीएमएच की ओर से तीन साइंटिफिक पेपर व दो पोस्टल पेपर भी प्रस्तुत किया गया। जिसे देशभर से जुटे डॉक्टर्स ने काफी सराहा है। डॉ। केपी दूबे आइएमए जमशेदपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है। सेमिनार में भाग लेने के लिए टीएमएच हॉस्पिटल के डॉ। आलोक कुमार, डॉ। प्रतीक व अलकेंदू बोस शामिल है।