ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न् : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय बामेबासा में बालिकाओं को विगत दो महीने से कराटे का प्रशिक्षण जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 5वीं डॉन) के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कराटे के बेसिक तकनीक, फाइट के साथ-साथ अपने आप को विकट परिस्थिति में भी सुरक्षा की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें आठवीं एवं नौवी के छात्राएं नियमित रूप से इसका प्रशिक्षण ले रही है। साथ ही साथ दसवीं की छात्राएं भी प्रशिक्षण ले रही है। बामेबासा हाईस्कूल के प्राचार्य ने कहा कि कराटे बालिकाओं को अवश्य सीखनी चाहिए। जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

अब नए कैंप स्कूल भवन में पढ़ेंगे गरीब बच्चे

टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्‍‌नी रूची नरेंद्रन ने शुक्रवार को संग्रामसाई कैम्प में 37 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के यूनिट हेड दिब्याहाश राय ने स्कूल के विषय में बताया कि कैम्प स्कूल की शुरुआत 2007 में हुई थी। स्कूल में प्रभावित क्षेत्र के वैसे गरीब बच्चों को आवासीय विद्यालय में पढ़ाया जा रहा है जिनके माता-पिता काफी गरीब है या बीच में ही वह पढ़ाई छोड़ चुके है। यहां साल भर नि:शुल्क पढ़ाई करने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में भर्ती कर पढ़ाया जाता है। स्कूल में छात्राओं को पढ़ाने के लिए सोमवारी पाड़ेया, सुनीता नायक, नंदनी बेहरा व अंजलि सुलंकी को जिम्मेवारी दी गई है। स्कूली छात्राओं ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मनोरंजन किया। उद्घाटन के दौरान टाटा स्टील के महाप्रबंधक एमसी थॉमस, प्रशासन प्रमुख केसी दास, नोवामुंडी चीफ देवाशीष जेना, प्रेरणा महिला समिति अध्यक्ष सीजी थॉमस आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।