JAMSHEDPUR: सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल तुरियाबेड़ा में साइंस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीन से क्ख्वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल एक से बढ़कर एक थे। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ। किरणदेव सिंह व सीनियर मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव अर्चना राज ने किया।

साइंस विभाग की ओर से थ्री डी होलो ग्राफिक्स, ड्रोन, हाइड्रोलिक पावर प्लांट, कोल माईस, फायर सेफ्टी सिस्टम, मेटल डिटेक्टर,, सोशल साइंस की तरफ से भूकंप, ज्वालामुखी, सौरमंडल और पर्यावरण के मॉडल बनाये गये। आर्ट एवं क्राफ्ट की ओर से विभिन्न आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का यह एक अच्छा मंच है। बच्चों ने भी अपनी सोच को सभी के सामने रखा यह अच्छी बात है। ऐसे आयोजनों से बच्चों के भविष्य के बारे में पता चलता है।