JAMSHEDPUR: शहर की पीडिएट्रिक्स की साइंटिफिक मीटिंग रविवार को साकची स्थित एक होटल में ऑर्गनाइज की गई। मीटिंग के दौरान बेबी फूड में न्यूक्लियोटाइड की भूमिका पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर शहर के जाने-माने पीडिएट्रिशियन डॉ केके चौधरी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शरीर की कोशिका के निर्माण के लिए जरूरी डीएनए और आरएनए के निर्माण के लिए न्यूक्लियोटाइड की जरूरत होती है। न्यूबोर्न बेबीज खासकर प्री-मैच्योर बेबीज के लिए न्यूक्लियोटाइड बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास और रोग प्रतिरोधक क्षमता के बढ़ाने के लिए बेबी फूड में न्यूक्लियोटाइड की पर्याप्त मात्रा होना आवश्यक है। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ स्मृति नाथ, डॉ अजय कुमार, डॉ मोहन कुमार, डॉ जॉय भादुड़ी, डॉ एके आर्या, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ शुभोजित बनर्जी, डॉ एनके सिन्हा सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे।

----------

नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज

गोविंपुर गांधी नगर में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हुई। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष की मालती भगत ने देवेन्द्र कुमार, सबिता देवी, जगतपति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। उधर, दूसरे पक्ष के देवेन्द्र कुमार ने आरसी मार्डी, ए मुर्मू, लखिन्द्र टुडू, मालती टुडू, लखीराम, अरुण व अन्य ब्-भ् के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है आरोपियों द्वारा सबिता देवी का कपड़े फाड़ दिये, उसकी कान की बाली छीन ली। जगतपति बीच बचाव करने आया तो उसकी भी पिटाई कर दी।