JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) की सांस्कृतिक संस्था सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) की ओर से सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव 'सतरंग' में गुरुवार को 'एनिग्मा'(क्विज), फेस पेंटिंग कॉम्प्टीशन तथा 'स्ट्रोक्स' ( स्केच, पेंटिंग एवं कोलाज) की प्रदर्शनी लगाई गई। कॉम्पटीशन में निर्णायक के रूप में एलआई सिंह उपस्थित थे। प्रोग्राम के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकारिया के साथ कॉलेज के प्रो। इंद्रसेन सिंह, डा। नेहा तिवारी, डॉ। अनवर साहब, डा। मोहम्मद रेयाज, एके सहाय, डोयल दत्ता, प्रो। अहमद बद्र, प्रो। एस एम यहिया इब्राहिम उपस्थित थे। प्रोग्राम का संचालन प्रो निदा जकरिया ने किया।

ये रहे विजेता

क्विज : अमन राज व मौमिता दत्ता (मास कम्युनिकेशन), दिव्यांश मिश्रा एवं कुमार शुभम (बी एस सी आई टी), पेंटिंग : शुभम गोराई (बीकॉम), मधु टुडु (बीकॉम) एवं तासिर शाहिद (मास कम्युनिकेशन), स्केच : अरुण कुमार (बीएससी), सुमित्रा हेम्ब्रम (बीएससी), कोलाज : रंजन प्रधान (बीकॉम), अमारा इकबाल (बीएससी), फेस पेंटिंग : शिल्पा दास एवं विकास कुमार (मास कम्युनिकेशन), शुभम कुमार एवं इरफान शरीफ (बीकॉम) को फ‌र्स्ट और सेकेंड स्थान प्राप्त हुआ।

छात्रों को मिली डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग

बिष्टुपुर नार्दन टाउन बी रोड स्थित सिविल डिफेंस ऑफिस में गुरुवार को स्टूडेंट्स के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को ऊंची बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का तरीका बताया गया। स्टूडेंट्स ने रस्सी के सहारे बिल्डिंग से उतरने के गुर सीखे और विभिन्न प्रकार के गांठ व उनके उपयोग की भी जानकारी ली। साथ ही स्टूडेंट्स को ऊंचे स्थान पर रस्सी के सहारे चढ़ने-उतरने की भी जानकारी दी गई। स्टूडेंट्स को अमर कुमार श्रीवास्तव और सहयोगी प्रशिक्षु सिविल डिफेंस के मजहरूल बारी ने ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं भी मौजूद थीं। यहां क्ब् दिसंबर से आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है।