पुरस्कृत करने की घोषणा

इसकी इन्फॉर्मेशन मिलते ही एसएसपी रिचर्ड लकड़ा के अलावा मुसाबनी स्थित सीआरपीएफ-193 बटालियन के कमांडेंट धर्मेन्द्र सिंह पहुंचे और जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान टीम में शामिल जवानों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई।

Security forces व नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग
घटना ट्यूजडे की मार्निंग लगभग 9 बजे की है। पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिली थी कि डांगरा पहाड़ पर नक्सलियों का कैम्प चल रहा है। इसके बाद सीआरपीएफ व डिस्ट्रिक्ट पुलिस के जवान वहां पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। दोनों ओर से लगभग 11 बजे तक फायरिंग होती रही। करीब दो घंटे चली फायरिंग में दोनों ओर से  50 राउंड गोलियां चलने की इन्फॉर्मेशन मिली है।

दो pistal, गोली व नक्सल साहित्य किए गए recover
जब फायरिंग रुकी तो सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट कुंदन कुमार के नेतृत्व में जवान आगे बढ़े। सर्च ऑपरेशन के दौरान सिक्योरिटी फोर्स को डांगरा पहाड़ पर नक्सलियों का ट्रेनिंग कैम्प मिला, जिसे तोड़ दिया गया। इस दौरान मिली इन्फार्मेशन के मुताबिक पिछले तीन दिनों से यहां नक्सलियों का टे्रनिंग कैम्प चल रहा था। पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के कैम्प से 9 एमएम की दो फॉरेन मेड पिस्टल, तीन गोली, बम बनाने का सामान, दूरबीन, नक्सली लिट्रेचर समेत कई अन्य तरह के सामान रिकवर किए हैं।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in