JAMSHEDPUR: सीएसआइआर-एनएमएल की ओर से गुरुवार को मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर स्टूडेंट सेमिनार 'बिहाइंड द टीचर्स डेस्क-क्भ्' के इनॉगरल सेरेमनी का आयोजन किया गया। दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल जमशेदपुर चैप्टर, टाटा स्टील लिमिटेड व नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में प्रजेंट आइआइटी खड़गपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ। शौविक भट्टाचार्य ने टेक्निकल सोवेनियर का विमोचन किया। इस सेमिनार का आयोजन सीएसआइआर-एनएमएल में पिछले चार वर्ष से किया जा रहा है। इस सेमिनार में देश के विभिन्न स्थानों में स्थित ख्ब् इंजीनियरिंग संस्थानों के क्8भ् स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। दो पैरलल सेशन में कुल भ्फ् पेपर प्रेजेंट किए जाएंगे। वहीं पोस्टर सेशन में रॉ मैटीरियल्स एंड मेटल एक्सट्रेक्शन, मैटीरियल्स प्रोसेसिंग एंड कैरेक्टराइजेशन, डैमेज मैकेनिज्म एंड फेल्योर एनालिसिस, एडवांस्ड मैटीरियल एंड एमर्जेट टेक्नोलोजी, मैटीरियल मॉडलिंग एंड सिमुलेशन ऑफ मैटलर्जिकल प्रोसेस, रिसोर्स, एनर्जी सहित कुल भ्ख् तरह के कार्यो की प्रस्तुति की जाएगी। दूसरे दिन इंडस्ट्रियल एंड लेबोरेटरी विजिट के तहत पार्टिसिपेंट्स का टाटा स्टील, उषा मार्टिन, टाटा हिटाची, एनएमएल आदि कंपनियों का विजिट कराया जाएगा। इनॉगरल स्पीच में एनएमएल के निदेशक डॉ। एस श्रीकांत ने पार्टिसिपेंट्स से कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। चीफ गेस्ट डॉ। शौविक भट्टाचार्य ने पार्टिसिपेंट्स से इस तरह के कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आइआइएम जमशेदपुर के चेयरमैन डॉ। संदीप भट्टाचार्य से सेमिनार के विभिन्न सत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में उषा मार्टिन के सीओओ अमिताव सरकार, डॉ। सौमित्रो तरफदार, डॉ। टी भास्कर, डॉ। मीता तरफदार, डॉ। मनोजीत दत्ता, डॉ। केएल साहू, डॉ। तन्मय भट्टाचार्य आदि प्रजेंट थे।