-राज्य व राष्ट्रीय अधिवेशन पूर्ण इकाईयों का गठन करने का फैसला

-26 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम की बैठक महात्मा गांधी उवि। चक्रधरपुर में

CHAKRADHARPUR: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक महात्मा गांधी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में हुई। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के राज्य संगठन मंत्री दामू कुम्हार ने की। बैठक में 8 व 9 को धनबाद में होने वाले राज्यस्तरीय अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही 9 से क्क् अक्टूबर तक होने वाले नागपुर महाधिवेशन की जानकारी भी दी गई। राज्य एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व विभिन्न प्रखंडों में निर्धारित तिथियों पर बैठकों का आयोजन एवं इकाईयों का गठन पूर्ण करने की बात कही गई। बैठक में महासंघ ने कहा कि सरकार द्वारा स्नातक प्रशिक्षित पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में उक्त पदों के सृजन एवं पूर्व में विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पदस्थापित अर्हताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति के बाद ही किया जाए। कोल्हान में लगभग शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर पूर्व में नियोजित अर्हताधारी शिक्षकों का समायोजन प्रधानाध्यापक, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के पदों पर किया जाए। शिक्षकों का प्रमोशन अवर शिक्षा सेवा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के पदों पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से भ्0 फीसद पद भरा जाए। बैठक में शिक्षकों को असैनिक निर्माण कार्यों से मुक्त करने की मांग भी उठी। महासंघ ने सदस्यता अभियान चलाने, राष्ट्रीय पारितोषिक के लिए चंदा रसीद जमा करने, प्रत्येक प्रखंड एवं जिले में महासंघ का संयुक्त बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया। ख्म् जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम जिले की बैठक महात्मा गांधी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर होगी। सरायकेला-खरसावां जिले की बैठक क्9 जुलाई को बीआरसी खरसावां में और पूर्वी सिंहभूम की बैठक ख्म् जुलाई को गुजराती मध्य विद्यालय बिष्टुपर में होगी।