-रेलव स्टेशन के पास स्थित गार्ड बारिक में होगा आयोजन

-16 जून को माता पूजा का विर्सजन जुलूस निकलेगा

CHAKRADHARPUR: रेलव स्टेशन के पास स्थित गार्ड बारिक में 12 से लेकर 16 जून तक शीतला माता पूजा का आयोजन किया जाएगा। श्रीश्री शीतला माता पूजा कमेटी के सचिव माधव मुखी ने बताया कि बुधवार को विधवत रूप से राटा पूजा (मंडप पूजा) कर पंडाल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। बताया कि गार्ड बारिक में शीतला माता पूजा वर्ष 1960 से की जा रही है। इस वर्ष माता पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। माता पूजा करने के लिए खडग़पुर के पुरोहित सांई राव को बुलाया गया है। शीतला पूजा की शुरुवात 12 जून की दोपहर घट यात्रा से होगी। बालाजी मंदिर के पीछे स्थित तालाब के पास नीम के पेड़ के पास पूजा कर माता की घट यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। इस दौरान कुंवारे लड़के माता का घट लेकर नंगे पैर चलेंगे। पांच दिनों तक चलने वाली इस पूजा में पुरोहित माता शीतला के पांच विभिन्न रूपों की प्रतिमा हल्दी से बनाकर पूजा करेंगे। 16 जून को माता पूजा का विर्सजन जुलूस निकाला जाएगा। मौके पर श्री श्री शीतला माता पूजा कमेटी गार्ड बारिक की अध्यक्ष उमा देवी, सचिव माधव मुखी, कोषाध्यक्ष अमन्ना राव सहित दर्जनों की संख्या माता के भक्त मौजूद रहेंगे।

--------------

चापाकल लगवाने को सासंद को सौंपा मांग पत्र

CHAKRADHARPUR: वार्ड संख्या क्ब् के निवासियों ने सिहभूम के सासंद लक्ष्मण गिलु़वा को रेलवे क्षेत्र के आरई कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल के पास सासंद निधि से एक चापाकल लगवाने के लिए मांग पत्र सौंपा। दुर्गा प्रसाद ने बताया कि गर्मी के मौसम में रेलवे में जलापूर्ति बाधित रहने पर कॉलोनी में पीने की पानी की समस्या उत्पन्न होती है। दुर्गा पूजा पंडाल के आस पास के क्षेत्र में एक भी चापाकल नहीं है। इस कारण कॉलोनी वासियों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सासंद निधि से अगर चापाकल लग जाएगा तो कॉलोनी में पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी। मौके पर दुर्गा प्रसाद, विमल महतो, चैयतु बोदरा, बिपिन जाल सहित कई लोग मौजूद थे।