JAMSHEDPUR: राजस्थान के सकराय धाम से म्ब् दिवसीय भारत भ्रमण पर निकली श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत गुणगान यात्रा चार दिसंबर को फ्भ् शहरों का भ्रमण करने के बाद जमशेदपुर पहुंचेगी। श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर की ओर से लौहनगरी में इस यात्रा का भव्य स्वागत करने की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। शाकंभरी माता परिवार टाटानगर संस्था की महिलाओं की एक बैठक रविवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स में हुई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका ने की। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को सकराय धाम से गुणगान यात्रा आरंभ हुई है, जो देश के 9म् शहरों में भ्रमण करने के बाद वापस क्क् जनवरी को सकराय धाम पहुंचेगी।

सजेगा माता का दरबार

बैठक का संचालन करते हुए सचिव शिल्पी पल्सानियां ने बताया कि बिष्टुपुर राजस्थान भवन में ब् दिसंबर की शाम छह बजे से स्थानीय भजन गायक मनोज शर्मा द्वारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि माता की ज्योत प्रज्जवलित के साथ ही माता को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। साथ ही भक्तों द्वारा माता का भव्य दरबार भी सजाया जायेगा। इससे पहले दोपहर में फ् बजे से निशान एवं शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के पास से निकलकर राजस्थान भवन तक जायेगी। निशान एवं शोभा यात्रा के लिए कूपन लेने भक्त मोबाइल नंबर 7ख्09फ्ख्8ख्00, 9ब्फ्0क्क्क्क्भ्म् एवं 8ब्0999990भ् पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने कि लिए आयोजित हुई बैठक में उपाध्यक्ष शीतल अग्रवाल, सहसचिव नीलम पल्सानियां, कोषाध्यक्ष मनीषा काउंटिया एवं सह कोषाध्यक्ष नीलम चौधरी समेत अन्य शामिल थीं।