-3.11 बजे से श्री श्याम प्रभु की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी

JAMSHEDPUR: श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का आयोजन ख्क् एवं ख्ख् नवंबर को होगा। इसकी जानकारी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी ने मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि ख्क् नवंबर को फ्.क्क् बजे से श्री श्याम प्रभु की विशाल शोभा यात्रा श्याम मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी। रविवार ख्ख् नवंबर को प्रात: 9.क्क् बजे से श्याम ज्योति पाठ आमंत्रित कथावाचक अमित शीतल शर्मा द्वारा किया जाएगा। संध्या 8.क्क् बजे से प्रभु इच्छा तक उत्सव स्थल विवेकानन्द केन्द्र परिसर में आगरा से आमंत्रित भजन गायक राजू बावरा, जयपुर से नवीन शर्मा, अलवर से अंजली सागर भजनों की अमृत वर्षा कर श्याम प्रभु को रिझायेंगे। भजन संध्या कार्यक्त्रम का उद्घाटन महंत श्री विद्यानन्द सरस्वती करेंगे। उन्होंने बताया कि भ्000 श्याम भक्तों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्याम भक्तों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। मौके पर विद्युत दा, अनील पसारी, नीरू जालान, अश्रि्वनी शर्मा, संदीप सुल्तानिया, मनेाज राय, आरके पसारी, सुभाष शर्मा, अरुण रूंगटा, एच सुल्तानिया आदि मौजूद थे।

एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल में ख्ब् से मिलेगा फॉर्म

साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल में ख्ब् नवंबर से क्क्वीं के एडमिशन फॉर्म का वितरण किया जायेगा। यह फार्म ख्ब् नवंबर व ख्म् नवंबर को स्कूल कैंपस में वितरित किए जाएंगे। फार्मो का वितरण सुबह 8 से लेकर क्ख् बजे तक किया जाएगा। इन फार्मो को एक से तीन दिसंबर 8 से क्ख् बजे तक स्कूल कैंपस में भरकर जमा करना है।