CHAKULIYA: श्री श्याम युवा सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित 18 वें श्याम महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को भव्य एवं विशाल निशान यात्रा निकाली गई। शहर के नया बाजार स्थित गौशाला परिसर में भगवान कृष्ण की पूजा के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष हाथों में श्याम प्रभु का निशान झंडा लेकर निकल पड़े। आगे-आगे हरि नाम संकीर्तन मंडली भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। उसके ठीक पीछे एक आकर्षक ढंग से सजी एक खुले वाहन पर खाटू वाले श्याम प्रभु की झांकी निकाली गई थी.'खाटू नरेश की जय' तथा 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा' के उदघोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था। रंग बिरंगे झंडों से पूरा शहर पट गया था। श्याम भजनों की धुन पर भक्त थिरक रहे थे। निशान यात्रा के साथ संजय लोधा, वासुदेव रूंगटा, परमेश्वर रूंगटा, सुशील शर्मा, विकास लोधा, आलोक लोधा, सुमित लोधा, दीपक अग्रवाल, आनंद सेकसरिया, अनूप अग्रवाल, मुरारी लाल शर्मा, अनु शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, मनीष रूंगटा, मनोज शर्मा, अमित शर्मा आदि चल रहे थे। जगह जगह भक्तों के लिए नींबू पानी, शरबत, आइसक्रीम आदि की व्यवस्था की गई थी। नया बाजार एवं पुराना बाजार मुख्य पथ होते हुए निशान यात्रा कार्यक्रम स्थल स्टील फैक्ट्री स्थित श्याम वाटिका पहुंची। देर शाम यहां संगीत में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।