द्दष्ट के स्2ड्डद्वद्ब ङ्कद्ब1द्गद्मड्डठ्ठड्डठ्ठस्त्रड्ड स्नद्गद्यद्यश्र2ह्यद्धद्बश्च द्घश्रह्म क्त्रद्गह्यद्गड्डह्मष्द्ध द्बठ्ठ स्श्रष्द्बड्डद्य स्ष्द्बद्गठ्ठष्द्ग के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 30 जून

पैरेंट्स की ह्यद्बठ्ठद्दद्यद्ग द्दद्बह्मद्य ष्द्धद्बद्यस्त्र के लिए यह स्कीम है जो रेगुलर पीएचडी प्रोग्राम किसी यूनिवर्सिटी से कर रही हों

सोशल साइंस में पीएचडी कर रही सिंगल ग‌र्ल्स चाइल्ड के लिए है यह स्कीम, पहले और दूसरे साल 7 हजार और तीसरे-चौथे साल मिलेंगे 10 हजार

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : अगर आप माता-पिता की इकलौती बेटी हैं और पीएचडी प्रोग्राम में इनरॉल्ड हैं तो देर न करें, यूजीसी आपको मौका दे रहा है स्कॉलरशिप हासिल करने का। लास्ट इयर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा 'स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड फेलोशिप फॉर रिसर्च इन सोशल साइंस' की शुरुआत की गई थी। इसके तहत माता-पिता की वैसे इकलौती बेटी को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है जो किसी यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस में रेगुलर पीएचडी प्रोग्राम कर रही हों। इस साल इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 30 जून है।

द्घश्रह्म 4श्रह्वह्म द्बठ्ठद्घश्रह्मद्वड्डह्लद्बश्रठ्ठ

- स्वामी विवेकानंद फेलोशिप के लिए कैंडीडेट के लिए पैरेंट्स का सिंगल गर्ल चाइल्ड होना जरुरी

- वैसी ही कैंडिडेट इसके लिए एलिजिबल होंगी जो किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से रेगुलर पीएचडी प्रोग्राम कर रही हों

- डिस्टेंस एजुकेशन मोड से पीएचडी कर रही ग‌र्ल्स के लिए यह स्कीम नहीं है

- जेनरल कैटेगरी के लिए मैक्सिमम 40 साल और रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 साल एज लिमिट है।

- कैंडीडेट यूजीसी की साइट पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं

- ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 30 जून है

- एलिजिबल कैंडीडेट्स को पहले और दूसरे साल 8 हजार रुपए पर मंथ मिलेंगे

- तीसरे और चौथे साल 10 हजार रुपए पर मंथ दिए जाएंगे

वर्जन

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। हायर एजुकेशन में ग‌र्ल्स को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी का बहुत अच्छा स्टेप है। इसका लाभ उठाना चाहिए।

- डॉ प्रकाश कुमार, करियर काउंसलर