-सर्विलांस विभाग ने सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र किया घोषित

-भुइयांडीह से डेंगू के छह मरीजों की हो चुकी है पुष्टि

-स्वास्थ्य विभाग चला रहा विशेष अभियान, 181 घरों में मिला डेंगू का लार्वा

JAMSHEDPUR: शहर में बेकाबू हुई डेंगू की बीमारी कहर ढा रही है। सर्विलांस विभाग ने सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र भुइयांडीह को रेड जोन घोषित कर दिया है। इस एक क्षेत्र में ही कुल छह मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि मानगो से पांच मरीज मिले हैं। एग्रिको में एक, जुगसलाई, हरहरगुट्टू व कीताडीह में छह, कदमा-सोनारी में एक, पोटका में एक तथा टेल्को, गोलमुरी व नीलडीह में कुल सात मरीज मिले हैं। शहर में अबतक डेंगू के कुल फ्ब् मरीज मिल चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है।

ओल्ड इज होम में मिला 80 लार्वा

डेंगू खोज अभियान में बाराद्वारी स्थित ओल्ड इज होम में डेंगू के 80 लार्वा मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव किया, ब्लीचिंग पाउडर व हैंडबिल बांटे। वहीं परसुडीह, बागबेड़ा, साकची व मानगो जोन के कुल क्770 घरों में डेंगू के क्8क् लार्वा मिले। वहीं ख्भ्फ्ब् कंटेनर की जांच में ख्7ख् लार्वा पाए गए

0म्

डेंगू के मरीज मिले हैं भुइंयाडीह में।

0भ्

मरीज मिले हैं मानगो में।

07

मरीज मिले हैं टेल्को, गोलमुरी व नीलडीह में।

फ्ब्

मरीज मिल चुके हैं जमशेदपुर में।

0क्

मरीज की हो चुकी है मौत।