-टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप का स्काई इज द लिमिट कार्यक्रम आठ को

-कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषज्ञों से छात्रों को सीधे संवाद का मौका देना है

JAMSHEDPUR: स्कूली बच्चों को देश की विख्यात महिला पर्वतारोही बचेंद्री पाल, प्रेमलता अग्रवाल और अरुणिमा सिन्हा से एक साथ रूबरू होने का अवसर मिलेगा। टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप (टीबीईजी) अपने एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) के तहत स्कूलों में अध्ययनरत सीनियर छात्र-छात्राओं को यह मौका देने जा रहा है। लोयोला स्कूल के ऑडिटोरियम में आठ सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम का नाम 'स्किल-स्काई इज द लिमिट' है। कार्यक्रम का उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों से छात्रों को सीधे संवाद का मौका देना है ताकि बच्चे उनसे प्रेरणा ले सकें।

रूबरू होने का मौका

इस प्लेटफॉर्म पर पूर्व में डा। कलाम व इसरो चीफ डा। राधाकृष्णन स्कूली बच्चों के साथ सीधे संवाद कर चुके हैं। वहीं, पिछले साल अगस्त में टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक जेजे ईरानी व वर्तमान प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने भी बच्चों को लीडरशिप का पाठ पढ़ाया था। इस प्लेटफार्म के जरिए टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप ने इस बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बचेंद्री पाल, माउंट एवरेस्ट सहित सात अन्य पर्वत चोटियों पर चढ़ने वाली पहली हाउस वाइफ सह दो बच्चों की मां प्रेमलता अग्रवाल और माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला अरुणिमा सिन्हा से बच्चों को सीधा संवाद करने का मौका दिया है। कार्यक्रम में शहर के भ्0 से ज्यादा प्रतिष्ठित स्कूलों के करीब क्ख्00 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगे।

भ्0

से ज्यादा प्रतिष्ठित स्कूल होंगे शामिल।

क्ख्00

स्टूडेंट्स व टीचर्स शामिल होंगे प्रोग्राम में।