-बोल्डर से कूचरकर हुआ था जानलेवा हमला

-3 जून को टीएमएच में इलाज के दौरान हुई थी मौत

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: सोनारी थाना क्षेत्र के झबरी बस्ती में क् जून को हुए सोनू ऊर्फ कृपाल सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सोनू की हत्या में शामिल सनी हेंब्रम, भानू साहू, साहिल हेंब्रम और सूरजा हेंब्रम गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि क् जून की रात क्क्.ब्भ् बजे के करीब सोनू पर जानलेवा हमला किया गया था। इसके बाद फ् जून को टीएमएच में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई थी।

बाइक टक्कर से बढ़ा था विवाद

सोनू और सूरजा हेंब्रम के बीच बाइक टक्कर के कारण विवाद हो गया था। घटना के बारे में सूरजा ने अपने बड़े भाई सनी हेंब्रोम को बताया। इसके बाद सनी, सूरजा, भानू और साहिल हेंब्रोम सभी सोनू के घर गए थे। एक्सीडेंट में हुए बाइक डैमेज की क्षतिपूर्ति और सूरजा का इलाज कराने का दबाव सोनू पर बना रहे थे। लेकिन सोनू ने किसी भी तरह का पैसा देने से इंकार कर दिया। इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया। चारों अभियु्क्तों ने कांटी लगा लकड़ी का फट्टा से हमला कर दिया। चारों ने बड़े पत्थर से सोनू के सिर पर वार कर दिया। घायल सोनू को वहीं छटपटाता छोड़ कर सभी आरोपी फरार हो गए। सोनू के घर के आगे से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। हमले में यूज किया गया लकड़ी का फट्टा और बोल्डर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सोनारी थाना क्षेत्र से की हुई है।