दामा कॉलेज में स्थित एससी, एसटी हॉस्टल में रहता है। इसके बाद काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने कॉलेज में हंगामा किया और प्रिंसिपल का भी घेराव किया।

इसलिए होती है ऐसी घटना

स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से कॉलेज कैंपस में रहने वाले अनऑथराइज रहने वाले लोगों को बाहर करने की मांग की। स्टूडेंट्स का कहना था कि ऐसे ही लोगों की वजह से बाहर के काफी लोग कॉलेज कैंपस आते हैं और इस तरह की घटनाओं में शामिल होते हैं। स्टूडेंट लीडर मनोज चौबे ने कहा कि अगर वेडनसडे की सुबह तक कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन कोई डिसीजन नहीं लेगा तो वे सिटी एसपी से मिलेंगे।

---

हॉस्टल में रहने वाले एक स्टूडेंट को बाहर के किसी लडक़े पीटा है। हमें रिटेन कंप्लेन अभी तक नहीं मिला है। हमने इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को भी दे दी है। स्टूडेंट्स ने कुछ डिमांड की है, हम उसे भी देखेंगे।

- डॉ आरके दास

प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज