छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सिदगोड़ा थाना ऐरिया के बाबूडीह लालभट्ठा स्थित सरकारी स्कूल की तस्वीर बदल गई है। पहले स्कूल की दीवारें गंदी थीं, साफ-सफाई भी कम थी। बच्चे स्कूल आने के बाद आधे घंटे के अंदर ही भाग जाते थे। लेकिन अब यहां पहले से ज्यादा बच्चे आने लगे हैं। वजह है स्कूल का सौंदर्यीकरण। दीवारों पर बच्चों को पसंद आने वाले कार्टून कैरेक्टर, अल्फाबेट किताबे व अन्य ड्राइंग के माध्यम से नया लुक देने का काम किया गया। इसे देखकर बच्चों का चेहरा खुशी से प्रफुल्लित होने लगा और इस स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए आने लगे।

इनका रहा सहयोग

इस स्कूल के इस कार्य को करने में टीम चेंज इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्य में केरला समाजम मॉडल स्कूल ट्रस्ट के सहयोग और केएसएमएस के स्टूडेंट्स के मेहनत ने बखूबी रंग भरा है। फाउंडेशन के संस्थापक व डायरेक्टर विश्वजीत प्रसाद ने कहा कि स्कूल को नया लुक देने में मात्र तीन दिन लगे। टीम के सदस्यों ने बच्चों के बैठने के लिए दरी की भी व्यवस्था की। साथ में ग्रामीणों से बात कर अंधेरे में पढ़ रहे बच्चों के लिए बिजली का प्रबंध कर स्कूल में लाइट की भी व्यवस्था की गयी है। स्कूल के टीचर विनोद कुमार ने भी इस सौंदर्यीकरण के कार्य में काफी सहयोग किया तथा उचित दिशा-निर्देश भी दिया।