छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पिछले दिनों शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों द्वारा सड़क पर हुड़दंग किये जाने के बाद सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल मैनेजमेंट द्वारा उठाये गये कदम से सबक सीखते हुए अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट की रजामंदी से स्कूल कैंपस में ही जमकर मस्ती की। राजेंद्र विद्यालय व डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर स्कूल के 12वीं के स्टूडेंट्स का बुधवार को अंतिम क्लास था। इस अवसर पर मैनेजमेंट की ओर से बैंड मंगाया गया। दोनों स्कूल के स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट ने स्कूल कैंपस में ही जमकर मस्ती करने की इजाजत दी। डीएवी स्कूल में बकायदा डीजे का भी आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की। एक दूसरे के गालों में रंग गुलाल लगाये। स्टूडेंट्स ने एक साथ मिलकर खूब डांस किया। डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह व राजेंद्र विद्यालय के प्रिंसिपल पीबी सहाय ने स्टूडेंट्स को 12वीं की परीक्षा की शुभकामना दी तथा परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन करने को कहा।

सजा कीर्तन दरबार

बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जीवन सिंह व भाई संगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर कीर्तन दरबार का आयोजन बुधवार को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में किया गया.ं रागी जत्था प्रभजोत सिंह मन्नी, लखवीर सिंह ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। कविश्री जत्था जसवीर सिंह ने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जीवन सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर संगत की बीच वितरित किया गया.इस मौके पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, सेन्ट्रल स्त्री सतसंग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर, जसवंत सिंह भोमा सहित गुरुद्वारा के प्रधान जसवीर सिंह कमेटी के दलवीर कौर, राज कौर, सोहन सिंह, रंजीत सिंह, सेवा सिंह व अन्य उपस्थित थे।