-वेंकट रेड्डी हत्याकांड का आरोपी था भुचुंग माहली

-मेडिकल टीम की देखरेख में कराया गया पोस्टमार्टम

JAMSHEDPUR: वेंकट रेड्डी हत्याकांड के आरोपी भुचुंग माहली उर्फ रमेश महाली ने घाटशिला थाना हाजत में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना मंगलवार रात की है। मेडिकल टीम की देखरेख में भुजंग का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि डीसी से आग्रह किया गया है कि इस मामले की जांच दंडाधिकारी नियुक्त कर कराई जाए कि भुचुंग महाली की मौत हाजत में फांसी लगाने से हुई है या कोई अन्य कारण से हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाएगी। आत्महत्या से संबंधित सभी जानकारी मानवाधिकार आयोग को भी दे दी गई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एसएसपी ने बताया कि भुचुंग को वेंकट रेड्डी की हत्या के मामले में गत मंगलवार की रात श्यामसुन्दरपुर थाना क्षेत्र के डाकुआ गांव के माहलीटोला से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि श्यामसुंदरपुर थाने की हाजत काफी जर्जर है और कोर्ट का निकटतम थाना घाटशिला है। इसलिए उसे घाटशिला थाना लाया गया था। ठंड के कारण हाजत में उसे ओढ़ने के लिए कंबल दिया गया था। उसने कंबल को फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पातल भेजा गया। वेंकट रेड्डी हत्याकांड में गिरफ्तार जयराम मुंडा की निशानदेही पर भुचुंग महाली को गिरफ्तार किया गया था। इस कांड का एक और आरोपी फोगड़ा मुंडा शेष बच गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि भुचुंग की फोटो से ही उसकी पहचान करायी जाएगी।