CHAIBASA: मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से रूंगटा मध्य विद्यालय में आयोजित समर कैंप उदघाटन प्रीति रूंगटा ने किया। इस अवसर पर प्रेमलता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, अन्नापूर्णा शर्मा, ममता खिरवाल, बीना अग्रवाल, मिता अग्रवाल, सरला दोदराजका, कविता कटारूका, खुश्बू दोदराजका, प्रमिता रूंगटा, विनिता सर्राफ, सुमन रूंगटा, कमला शर्मा, नेहा अग्रवाल, मीनू खिरवाल, मंजू पिजोरिया, पूनम सर्राफ, उषा शर्मा, हेमा विजयवर्गी, कमला खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। प्रेमलता अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप 12 से लेकर 21 मई तक चलेगी इसमें कुल 160 बच्चे भाग ले रहे हैं। समर कैंप में डांस, क्रॉफ्ट, चित्रांकन के अलावा अबाकस, पेपर क¨टग, स्प्रे ¨प्र¨टग और मैजिक शो आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है। यह समर कैंप रोज साढ़े तीन से लेकर साढ़े छह बजे तक चल रहा है।

---------------

शहर में कल आठ घंटे बाधित रहेगी बिजली

CHAIBASA: विद्युत विभाग की ओर से 14 मई को प्रात: 9 बजे से संध्या 7 बजे चाईबासा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजनगर व सांगाजाटा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र चाईबासा में पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यह जानकारी एसडीओ राजेश राजवार ने दी है।

---------

जागरण पहल का स्वास्थ्य शिविर 22 को

CHAIBASA: जागरण पहल की ओर से टीबी और डायबिटीज बीमारी की रोकथाम हेतु चलायी जा रही जागरूकता अभियान सह स्वास्थ्य शिविर के तहत मंगलवार को नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बेतरिकया, ताडिया, सुकरीपाड़ा, कोलायाई, हेस्सापी आदि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जागरण पहल की ओर से ऑडियो विडीओ दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों के बीच टीबी और डायबिटीज बीमारी से बचाव हेतु पंपलेट आदि बांटा गया। जागरण पहल के जिला कार्यक्रम समन्वयक मिठुन चौधरी ने बताया कि ख्ख् मई को नोवामुंडी प्रखंड के बेतरकिया मंडप में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर निशुल्क जांच की जाएगी साथ ही टीबी और डायबिटीज से बचाव हेतु जानकारी दी जाएगी।

-------------