छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में बरसात के साथ सीवर लाईन का गंदा पानी घुसने के बाद रविवार को हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ। विजय शंकर दास व वाइस सुपरिंटेंडेंट डॉ। भारतेंदु भूषण ने बर्न वार्ड का घंटों निरक्षण किया। सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि फिलहाल बर्न वार्ड के चारों ओर की नालियों को विशेष तौर पर सफाई करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बरसात की पानी नालियों के द्वारा सीधे बाहर निकल सके।

हॉस्पिटल को रखें चकाचक

वहीं हॉस्पिटल कैंपस को भी चकाचक रखने का सख्त निर्देश दिया गया। एमजीएम हॉस्पिटल में नये बिल्डिंग का कार्य चलने के कारण नालियां जाम हो गई है। जिसके कारण बार-बार पानी घुसने की शिकायत आती रही है।

पेशेंट्स के लिए सभी दवाइयां उपलब्ध

बरसाती बीमारियों के पेशेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी से लेकर इमरजेंसी व वार्ड में दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है। इसमें डायरिया, बुखार, पेट दर्द सहित अन्य प्रकार की दवाएं शामिल है। सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि अगर किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी होने पर वह सीधे शिकायत कर सकता है।