-मामूली सुविधाओं के नहीं रहने से शुरू नहीं हुई जांच

-डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ शाहिर पॉल ने रेलवे अधिकारियों से बातचीत की

-आई नेक्स्ट ने नौ मार्च को पब्लिश की थी इससे संबंधित खबर

JAMSHEDPUR: देश भर में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। क्0 से ज्यादा राज्य इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि इसे फैलने से रोका जाए। झारखंड में भी स्वाइन फ्लू के मामले आने शुरू हो गए हैं। स्टेट में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा संदिग्ध मामले जमशेदपुर में आए हैं। इस देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले स्वाइन फ्लू के किसी भी संदिग्ध मरीज की जांच के लिए टाटानगर स्टेशन पर जांच की व्यवस्था शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन स्टेशन पर जांच की सुविधा नहीं शुरू हो पाई है। आई नेक्स्ट द्वारा सोमवार को प्रकाशित खबर में इस मुद्दे को उठाया गया था। सोमवार को हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन पर जांच शुरू करने के लिए संपर्क किया, लेकिन जरूरी सुविधाएं उपलब्ध ना हो पाने की वजह से जांच की व्यवस्था नहीं हुई।

की रेलवे आधिकारियों से बात

स्वाइन को लेकर एक तरफ हर तरह की तैयारियां किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था के लिए छोटी-छोटी जरूरतें पूरी नहीं की जा रही हैं। टाटानगर स्टेशन पर सोमवार को कुर्सी-टेबल जैसी चीजें नहीं होने की वजह से स्वाइन फ्लू की जांच शुरू नहीं हुई। जांच शुरू करने के लिए सोमवार को डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ शाहिर पॉल ने स्टेशन जाकर रेलवे अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा जगह उपलब्ध करा दिया गया है, पर जांच के लिए कुछ अन्य इंतजाम किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था कर मंगलवार से जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने इसके लिए स्टेशन पर दो पारा मेडिकल स्टाफ तैनात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय-समय पर डॉक्टर भी वहां विजिट करेंगे।