जमशेदपुर (ब्यूरो): भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा सीआईआई &टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव एंड इनोवेशन अवाड्र्स-2023&य समारोह में टाटा स्टील को इनोवेशन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता के लिए वर्ष की शीर्ष 50 इनोवेटिव कंपनियों&य में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। यह पुरस्कार संगठन में विकास को बढ़ावा देने, ठोस परिणाम लाने और उद्योग के भीतर या अन्य के बीच क्रांतिकारी परिवर्तन कर सकने वाली सभी प्रकार की नई प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं, प्रौद्योगिकियों, नवाचारों और दृष्टिकोणों का मूल्यांकन करता है।

सम्मान की बात

टाटा स्टील के वाइस प्रेजिडेंट (टेक्नोलॉजी एंड आरएंडडी) डॉ। देबाशीष भट्टाचार्जी ने कहा कि सीआईआई द्वारा यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करना सम्मान की बात है। यह उद्योग की चुनौतियों को संबोधित करने और नए उत्पादों, प्रक्रियाओं और समाधानों में इनोवेशन को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

टाटा स्टील द्वारा सीओ2 फुटप्रिंट को कम करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन इंजेक्शन के हालिया पायलट परीक्षण ने कंपनी को यह पुरस्कार जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सफल परीक्षण ने कोक दर को 10 प्रतिशत तक कम करने की क्षमता को प्रमाणित किया, जिससे उत्पादित क्रूड स्टील के प्रति टन सीओ2 उत्सर्जन में लगभग 7-10 प्रतिशत की कमी आई। टाटा स्टील नई अत्याधुनिक तकनीकों को स्वदेशी रूप से विकसित करने, उपयोग करने और आत्मनिर्भरता एवं सस्टेनेबल भविष्य की दीर्घकालिक विजऩ की दिशा में काम करने के उद्देश्य से लगातार इनोवेशन में निवेश कर रही है।