jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: रविवार को सिटी का पारा करीब ब्भ् डिग्री सेल्सियस रहा। इससे शहर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले दो-तीन दिन इसी तरह की गर्मी का सामना करना पड़ेगा। गर्मी के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। लू की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। सड़कें दस बजे के बाद ही सूनी हो जा रही हैं। जो लोग निकल भी रहे हैं तो जरूरी काम से और काम कर तुरंत ही घर आ जाते हैं। जुबिली पार्क समेत अन्य पाकरें में लोग गर्मी में सुस्ताते देखे गये।

रखें अपना ख्याल

डॉ अशोक कुमार ने गर्मी से बचने की कई सलाह दी है। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से ज्यादतर मरीज डायरिया, डिसेंट्री व लू के शिकार हो रहे हैं। इस दौरान इलेक्ट्रो अनबायलेंसिंग की शिकायतें भी खूब आ रही हैं। इससे बचने के लिए फुल बांह के कपड़े व सिर पर तौलिया या गमछा, चेहरे को ठंडे पानी से बार-बार पोछें। तेज धूप में तभी निकलें जब काफी जरूरी काम हो। ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत है। छोटे बच्चे हैं तो उसे हर एक घंटा पर स्तनपान कराएं। डायरेक्ट कुलर व पंखे की हवा से दूर रखें। घमौरियां का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इसको लेकर ब्रांडेड टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल कारने की सलाह डॉक्टरों ने दी है।