-मामला दर्ज, पुलिस कर रही है छानबीन

JAMSHEDPUR: पारडीह स्थित होटल सिटी इन के कमरा नंबर क्0ब् से 700 पाउंड विदेशी मुद्रा की चोरी हो गई। इस मामले में होटल के ऑपरेशन मैनेजर अभिजीत मुखर्जी ने संदेह के आधार पर होटल के दो कर्मचारियों सलोमी लोहार व काजल लोहार के खिलाफ आजादनगर थाना में ख्ख् दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना क्7 दिसंबर की है। प्राथमिकी के अनुसार नियमित मेहमान समयू लांगर कमरा नंबर क्0ब् में ठहरे थे। होटल छोड़ने से पहले समयू ने 700 पाउंड विदेशी मुद्रा की चोरी हो जाने की बात होटल के मैनेजर से कही। विदेशी मुद्रा पलंग के बगल में रखी हुई थी। होटल के मैनेजेर ने जांच की तो पता चला कि उक्त कमरे में सलोमी व काजल सर्विस देते थे, लेकिन वे घटना वाले दिन के बाद से ही होटल नहीं आ रहे हैं। आजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। वैसे जिनका 700 पाउंड विदेशी मुद्रा चोरी हुआ है उनसे अभी तक मुलाकात नहीं हुई है और न ही होटल के मैनेजर ने विस्तार पूर्वक कुछ बताया है।

ब्राह्माण युवा शक्ति संघ की बैठक

ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के नारी शक्ति प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को संघ के बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में हुई। इसमें वर्तमान समय में समाज में ब्राह्माणों की दयनीय एवं उपेक्षित स्थिति पर परिचर्चा हुई। बैठक का संचालन संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विश्वजीत पांडेय ने किया। संघ की नारी शक्ति प्रकोष्ठ की कोल्हान प्रभारी डॉ। त्रिपुरा झा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर अपने अधिकारों को छीनने और उपेक्षा से उबरने के लिए ब्राह्माण एकजुट होकर एक मंच पर आएं और एक स्वर में विप्र आंदोलन की मजबूत नींव रखें। नारी शक्ति प्रकोष्ठ की केंद्रीय प्रभारी सह अधिवक्ता विनीता मिश्रा ने बताया कि हिंदुत्व की नींव रखने वाले ब्राह्माणों के अस्तित्व पर काले बादल घिर गए हैं। इससे उबरने हेतु विराट विप्र अधिकार आंदोलन की आवश्यकता है। ब्राह्माण कुमारों का एकीकरण अति आवश्यक है। इस दौरान नारी शक्ति प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी कल्याणी कबीर, महानगर प्रभारी सह आकाशवाणी की पूर्व वक्ता एवं लेखिका माधुरी मिश्रा व शिक्षिका पुष्पा उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। बैठक में संघ के केंद्रीय प्रमुख विश्वजीत पांडेय, केंद्रीय सदस्यता प्रभारी अप्पू तिवारी, महानगर वित्त प्रभारी विजय ओझा, वरिष्ठ सदस्य शालीग्राम मिश्रा, महानगर सदस्यता प्रभारी अंकित आनंद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।