-परसुडीह स्थित रतन ज्वेलर्स में 35 हजार के चांदी के आभूषणों की चोरी

-दुकानदार ने चोर के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

JAMSHEDPUR: भ्0 साल के एक व्यक्ति ने परसुडीह मछली बाजार के पास रतन ज्वेलर्स में सीसीटीवी कैमरे के सामने ही हाथ की सफाई दिखाई और फ्भ् हजार रुपए के चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। दुकानदार को जब तक इसका अहसास होता चोर दुकान से निकल चुका था। रतन ज्वेलर्स के मालिक टुनटुन प्रसाद गुप्ता ने परसुडीह थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ दुकान में घुसकर चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस तरह चोरी को दिया अंजाम

चार मार्च की दोपहर करीब एक बजे एक भ्0 साल का व्यक्ति रतन ज्वेलर्स में आया और बच्चे के लिए चांदी की चूड़ी दिखाने के लिए दुकानदार टुनटुन से कहा। दुकानदार ने चूड़ी दिखाई। इसके बाद चांदी का चेन, चांदी का लाकेट और फिर दुल्हन पायल दिखाने को कहा। सभी सामान निकलवाने के बाद एक-एक सामान उसमें से दुकान में आये व्यक्ति ने खरीदने के लिए अलग रखवा लिया। उक्त व्यक्ति ने दुकानदार टुनटुन से कहा कि उसकी पत्नी बाजार में साड़ी खरीद रही है। उसे वह बुलाकर ला रहे हैं फिर पसंद किये हुए चांदी की ज्वेलरी लेकर चले जायेंगे। दुकानदार उन समानों को काउंटर पर ही रखकर उस आदमी का इंतजार करने लगा। एक घंटा बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं आया तो दुकानदार ने चांदी के आभूषणों का मिलान करना शुरू किया। मिलान करने पर पाया कि पांच जोड़ा चूड़ी, चार चेन, पांच लाकेट, तीन बच्चियों की पायल और चार दुल्हन पायल गायब थे, जिनकी कीमत करीब फ्भ् हजार रुपए है। दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो दुकान में आये व्यक्ति द्वारा सामानों की चोरी किये जाने का दृश्य दिखा। तब दुकानदार टुनटुन ने अपनी दुकान बंद कर चोर की तलाश परसुडीह बाजार में शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तब टुनटुन परसुडीह थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की।