-एक युवक के सिर में लगी गंभीर चोट, टीएमएच में एडमिट

JAMSHEDPUR: दो बाइक पर सवार चार युवकों का चलती बाइक पर हाथ मिलाने का स्टंट भारी पड़ा। घायल होकर इनमें से तीन युवक हॉस्पिटल में हैं। ठेकेदारी में काम करने वाले ह्यूमपाइप छायानगर के रहने वाले विशाल मंडल, फोगलू नामता, लखन व साजन गुरुवार को किसी काम से डिमना चौक गए थे। शाम को करीब चार बजे डिमना से मानगो चौक आते वक्त मानगो चौक के समीप चारों चलती बाइक पर हाथ मिलाने का स्टंट करने लगे। इससे दोनों मोटरसाइकिलों का संतुलन बिगड़ गया और फिसल कर दोनों बाइक गिर गई। इससे विशाल मंडल के सिर में चोट लगी। फोगलू नामता के हाथ और पैर में चोट आई और लखन के सिर में गंभीर चोट लगी। साजन बाल-बाल बच गया। लखन की हालत गंभीर देखते हुए साजन उसे लेकर फौरन टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंच गया। विशाल और फोगलू को किसी तरह से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने कहा कि दोनों युवक खतरे से बाहर हैं। इन युवकों के फैमिली मेंबर्स भी हॉस्पिटल पहुंच चुके थे।

------------

राष्ट्रीय लोक अदालत कल

CHAIBASA: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में क्क् अप्रैल को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसमें श्रम व पारिवारिक विषय से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है। प्रथम बेंच में कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए जिला जज प्रथम राजनंदन राय, अधिवक्ता बालाजी बारिक एवं पीएलवी सनातन तिरिया। द्वितीय बेंच में विभिन्न न्यायालय में लंबित श्रम एवं पारिवारिक मामलों के निपटारे के लिए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमाशंकर सिंह, अधिवक्ता केशव प्रसाद व पीएलवी विकास दोदराजका और तृतीय बेंच में श्रम विभाग से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष नुमान अली, सदस्य पी बनर्जी, सदर एसडीओ असीम किस्पोट्टा और अधिवक्ता एमएमपी सिन्हा उपस्थित रहेंगे।