-दो दिन पहले जमशेदपुर से हुआ था क्रशर व्यवसायी का अपहरण

-सरायकेला पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र से छुड़ाया

JAMSHEDPUR: सरायकेला पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र से अपहृत व्यवसायी पवन साहू को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त करा लिया है। साथ ही पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तारर किया है। तीनों अपहरणकर्ताओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनके नाम गंगाधर सिंह मुंडा, पोशू महतो और विजय सिंह मुंडा उर्फ नूनाराम सिंह मुंडा बताये गए हैं। ये सभी चौका थाना के झाबरी गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार गंगाधर सिंह मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है। वह सरायकेला और चौका थाना में दर्ज मामलों में वांछित है।

पुलिस कर रही पूछताछ

जानकारी के अनुसार क्त्रशर व्यवसायी पवन साहू की दो दिन पूर्व जमशेदपुर से अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले की जांच खुद सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा कर रहे थे। इसी क्त्रम में सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पवन साहू को अपहरणकर्ता चांडिल थाना क्षेत्र के एक घर में रखे हुए हैं। एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर व्यवसायी पवन साहू को मुक्त करा लिया गया। साथ ही इसमें शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। फिलहाल पुलिस तीनों अपहरणकर्ताओं से सघन पूछताछ कर रही है।