JAMSHEDPUR: आज अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया को लेकर बुधवार को ज्वेलरी शॉप में सोना-चांदी की खरीदारी करने वाले कस्टसर्म की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यह जरूरी है कि आप जांच-परखकर ही सोने की खरीदारी करें। ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप से ही खरीदारी करना बेहतर रहेगा।

लोगों ने कराई एडवांस बुकिंग

धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया ही एक ऐसा दिन है जिस दिन सबसे ज्यादा सोने-चांदी की ज्वेलरी की बिक्री होती है। इस दिन शुभ मुहूर्त होने के कारण लोग देर रात खरीदारी करते हैं। शॉपिंग करने वाले शहर के करीब 50 प्रतिशत लोगों ने अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग कर रखा है। वे इस दिन सिर्फ डिलीवरी लेंगे।

देर रात तक खुली रहेंगी

अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी शॉप देर रात तक खुले रहेंगे। ज्वेलर्स की मानें, तो आम दिनों में रात 8 बजे तक ज्वेलरी की दुकानें खुली रहती हैं, लेकिन अक्षय तृतीया को लेकर भीड़ होने की वजह से रात 11 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।

इन बातों का ध्यान रखें

-ब्रांडेड शॉप से गोल्ड, डायमंड, सिल्वर, क्वॉइन या गहना खरीदें।

-क्वॉइन खरीदते वक्त पक्का बिल लेना ना भूलें।

- क्वॉइन वापसी के बारे शॉपर्स से पूछ लें।

- कैरेट्स मीटर में सोने-चांदी को चेक कराएं।

- छोटी दुकानों से क्वॉइन खरीदने से बचें।

- बीआईएस हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदें।

- रसीद पर जीएसटीएन नंबर है या नहीं यह भी देख लें।

-डायमंड ज्वैलरी लेते वक्त उसका सर्टिफिकेट लेना नहीं भूलें।