JAMSHEDPUR: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को प्रचार अभियान के अंतिम दिन पूर्वी सिंहभूम के सभी कॉलेजों में जमकर चुनाव प्रचार हुआ। जेसीएम, अभाविप व अन्य छात्र संगठनों ने समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर वूमेंस कॉलेज के छात्रों को छोड़कर कुल फ्म्भ्म्क् छात्र कुल क्89 प्रत्याशियों को जिताने व हराने के लिए मतदान करेंगे। मतदान मंगलवार को सभी कॉलेजों में सुबह 8 बजे से दोपहर के दो बजे तक मतगणना होगी। उसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। ग्रेजुएट कॉलेज में शाम चार बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। इसके लिए सभी कॉलेजों में प्राचार्य की देखरेख में विशेष बैठकों का आयोजन किया गया तथा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षकों को दिये गए। मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिग होगी। पूर्वी सिंहभूम में मतदान के लिए कुल भ्ब् बूथ बनाये गए हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोक दी। कॉलेजों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। विभिन्न संचार माध्यमों से छात्रों से संपर्क साध कर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए छात्रों को प्रेरित कर रहे थे। छात्र संघ चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रहेगी। बिना परिचय के पत्र के किसी भी छात्र को कॉलेज के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा। खासकर एबीएम कॉलेज व ग्रेजुएट कॉलेज में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। चुनाव पर्यवेक्षकों को कॉलेजों की लगातार मॉनिट¨रग करने का निर्देश दिया गया है तथा समय-समय पर चुनाव प्रतिशत की रिपोर्टिग करने का भी निर्देश दिया गया है।

-डॉ आरपीपी सिंह, केयू, चाईबासा