छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: तेज आंधी व बारिश के कारण रविवार की दोपहर बाद जम्मू तवी एक्सप्रेस, जनशताब्दी, गीतांजलि एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। अचानक हुए अंधेरे के कारण ट्रेन के चालकों को पटरियां दिखाई नहीं दे रही थी जिसके कारण ट्रेनों के पहिए जहां के तहां रुक गए। एक से डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। जैसे ही मौसम साफ हुआ ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ। आंधी और बारिश के कारण एक से डेढ़ घंटा तक टाटानगर स्टेशन व आस पास का क्षेत्र पूरी तरह के अंधेरे में डूब गया था। पटरियों पर पेड़ की टहनियां गिरने व अचानक अंधेरा होने के कारण टाटानगर स्टेशन पर टाटा-बड़बिल पैसेंजर, टाटा बिलासपुर पैसेंजर, गीतांजलि एक्सप्रेस व दो मालगाडि़यां रुकी रहीं। टाटा बड़बिल पैसेंजर का टाटानगर स्टेशन से खुलने का समय शाम पांच बजे है। यह ट्रेन 45 मिनट तक टाटानगर स्टेशन में ही खड़ी रही। टाटा बिलासपुर पैसेंजर 5:45 बजे टाटानगर से खुलती है लेकिन यह ट्रेन छह बजे टाटानगर स्टेशन से खुली। करीब 15 मिनट विलंब से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ।

जम्मू-तवी गम्हरिया में रुकी रही

जम्मू से आने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस एक घंटा तक गम्हरिया में रुकी रही। यह ट्रेन शाम को 4.45 बजे गम्हरिया पहुंची और वहीं रुक गई। मौसम साफ होने के बाद करीब 5.45 बजे ट्रेन गम्हरिया से रवाना हुई। वहीं जनशताब्दी सीनी में डेढ़ घंटे तक रुकी रही। इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय 4.45 बजे है। जबकि यह ट्रेन शाम के 6.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। गीतांजली एक्सप्रेस 15 मिनट तक टाटानगर स्टेशन में ही रुकी रही। 5.45 बजे इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर स्टेशन से शुरू हुआ।