jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR : तेज आंधी और बारिश में सरायकेला स्थित बेगानडीह गांव निवासी दामू गोड़सराई (फ्भ् साल) पेड़ से गिर गया। घायल अवस्था में उसे एमजीएम हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। उसके परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वह पेड़ पर चढ़कर पंडाल बनाने के लिए रस्सी बांध रहा था। उसी समय तेज हवा के साथ आंधी आई। अचानक पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। इससे दामू भी जमीन पर गिर गया। इस घटना में उसके शरीर के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद परिजनों ने घायल दामू को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम में रेफर कर दिया गया। एमजीएम के इमर्जेसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

तेज हवा से कार ने बाइक को मारी टक्कर, पांच जख्मी

तेज हवा के झोंके में कार अनबैलेंस हो कर बाइक से टकरा गई। घटना परसुडीह के पास की है। इसमें बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। सभी का इलाज एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है। घायलों से मिली जानकारी के अनुसार पौने चार बजे के करीब आई तेज आंधी से सड़क धूल से गुबार से भर गया। इससे कार ड्राइवर को आगे चल रही बाइक नहीं दिखी और उसने बाइक को ठोकर मार दी। घटना में तीनों बच्चों को सिर में और महिला को हाथ में चोट लगी है। कासीडीह निवासी कृष्णा प्रसाद खत्री अपनी पत्नी शकुंतला देवी और तीन बच्चों के साथ जादूगोड़ा से कासीडीह जा रहे थे। इसी दौरान परसुडीह के पास यह घटना हुई।