JAMSHEDPUR: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन सोमवार को दिल्ली में थे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिये बोनस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टील इंडस्ट्री पर छायी ग्लोबल मंदी में सरकार ने हमारा साथ दिया है, जिससे कंपनी का मुनाफा बढ़ रहा है। कर्मचारियों व अधिकारियों को भी भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। एमडी ने कहा कि टाटा स्टील के पास ख्0फ्0 तक ही माइंस हैं। इसके बाद क्या होगा, नहीं पता। बिना माइंस के भी कंपनी को कैसे लाभ में लाना है, इसकी तैयारी सभी मिलकर करें। उन्होंने बोनस समझौते के लिए सभी को बधाई भी दी। बोनस समझौता पत्र पर बोर्ड रूम में उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद की मौजूदगी में प्रबंधन से एमडी टीवी नरेंद्रन, प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी एचआरएम एसडी त्रिपाठी, वीपी आयरन मेकिंग बीके दास, वीपी स्टील मैन्यूफैक्च¨रग सुधांशु पाठक, वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार, चीफ एचआरएम चैतन्य भानू, चीफ संदीप धीर, चीफ गु्रप आइआर जुबिन पालिया, राकेश चौधरी व यूनियन से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी समेत सभी ऑफिस बियरर ने हस्ताक्षर किए।

पहले ऑफिस बियरर मीटिंग, फिर बुलाई कमेटी मीटिंग

टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री ने सुबह प्रबंधन के साथ बोनस फाइनल करने के बाद यूनियन कार्यालय में सुबह 9.फ्0 बजे ऑफिस बियरर मीटिंग बुलाई। मीटिंग में बोनस समझौता की विस्तृत जानकारी देकर पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए कंपनी में आमंत्रित किया। बोनस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद सुबह क्क् बजे टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर स्थित माइकल जॉन सेंटर में कमेटी मीटिंग बुलाई। इसमें बोनस समझौता की राशि व अन्य विषयों को साझा किया।