CHAIBASA: मुफ्फसिल पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और पिस्टल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को मुफ्फसिल थाना में थाना प्रभारी महेन्द्र दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा कुदाबेड़ा गांव से दिलीप दोंगो को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और बिना नंबर की चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो बरामद की गयी है। दास ने बताया कि दिलीप दो कांड में जेल भी जा चुका है। वह अपने परिजन प्रगना दोंगो की हत्या और रंगदारी मांगने के मामले में शामिल था। दूसरी गिरफ्तारी परमपंजो गांव के विश्वमित्र तांती की हुई। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सीबीजेड स्ट्रीम (जेएच06डी - 8634) बरामद की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि विश्वमित्र डोंकासाई में रहता था। वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है। वह मधू बाजार के मुर्गी व्यापारी मनोज पासवान की हत्या और मझगांव थाना अंतर्गत लूट में मामले में आरोपी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों हुई मोटरसाइकिल चोर गिरोह की गिरफ्तारी के जरिये ही इन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों के तार भी मोटरसाइकिल चोर गिरोह के साथ जुड़े हुए थे। इस मौके पर पांड्राशाली ओपी के मुबारक हुसैन, आरके प्रसाद व पुलिस के जवान मौजूद थे।

-------------------------

पुलिस के शिकंजे में आए चोर

CHAIBASA: आरएमडी गुवा सेल के सीनियर मैनेजर सुदामा मिस्त्री के घर का दरवाजा तोड़कर नकद समेत लाखों के गहनों की चोरी करने वालों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव निवासी आकाश सांडिल, राजेश गोप, मुर्शिदाबाद के रहने वाले मनीजूल शेख, खलील शेख, यकी शेख और राजू शेख शामिल हैं। गुवा सेल के सीनियर मैनेजर ने चोरों के खिलाफ गुवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि क्ख् मार्च को वे अपनी पत्‍‌नी का इलाज कराने के लिए वेलोर चले गए थे। वे ख्फ् मार्च को वह गुवा लौटे। यहां आकर देखा कि उसके मकान के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर घुसकर देखा तो घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया कि घर में रखे ब्भ् हजार नकद समेत लाखों रुपए के गहने गायब थे। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के कुछ गहने भी बरामद किए।