- जमशेदपुर में पदस्थापित थे सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर रवि वर्णवाल

- अपनी कार से पैतृक गांव बिहार के रजौली से पत्नी, बच्ची संग लौट रहे थे जमशेदपुर

- तमाड़ के सलगाडीह के समीप हुई दुर्घटना

jasmhedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR(06 April): रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के सलगाडीह के पास सोमवार को कार व ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में कार पर सवार सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर रवि वर्णवाल और उनकी पत्‍‌नी की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार उनकी साल भर की बच्ची सकुशल बच गई। उसे खरोंच भी नहीं आई। रवि वर्णवाल अपनी पत्नी रीमा भारती व एक साल की बेटी के साथ सोमवार को अपने पैतृक आवास बिहार के नवादा के रजौली से अपनी कार से जमशेदपुर जा रहे थे। सुबह करीब क्क् बजे जैसे ही वे सलगाडीह के पास पहुंचे टाटा की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी कार की सीधी टक्कर हो गई। सूचना पाकर पहुंची तमाड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस संबंध में तमाड़ थाना के चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

जाको राखे साइयां

जाको राखे साइयां, मार सके न कोयकहावत सोमवार को तमाड़ में चरितार्थ हुई। भीषण दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, लेकिन साल भर की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। बच्ची को थाना प्रभारी संचमान तमांग की पत्नी ने संभाल रखा है।