-हिमाचल प्रदेश स्थित परवाणू के पास दत्यार में हुआ सड़क हादसा

-मृतकों में परसुहीड की श्रावणी चक्रवर्ती और बिष्टुपुर के अभिषेक शामिल

-कुल्लू-मनाली घूमने के बाद वापस लौट रहे थे दो परिवार

-ड्राइवर सहित पांच लोग गंभीर, ईएसआई अस्पताल परवाणू में एडमिट

JAMSHEDPUR: झारखंड से हिमाचल घूमने जा रहे सैलानियों से भरी स्कार्पियो मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सुबह भ्.फ्0 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग कालका-शिमला पर परवाणू के पास दत्यार में हुआ। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को ईएसआइ अस्पताल परवाणू में दाखिल किया गया है। मृतकों की पहचान श्रावणी चक्रवर्ती (फ्क्) निवासी हालूद बनी, मेन रोड नियर क्लब परसुहीड और उसके भाई अभिषेक बनर्जी (फ्8) निवासी फ्लैट नंबर क्ख्0, बिष्टुपुर के रूप में हुई है। परवाणू की थाना प्रभारी मीनाक्षी ने बताया कि दुर्घटना में श्रावणी के पति शांतनु चक्रवर्ती, मोनालिसा, मृत्युंजय बनर्जी, सत्यम चक्रवर्ती व वाहन चालक तरुण घायल हुए हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

झारखंड के दो परिवार बीते दिनों कुल्लू-मनाली घूमने के लिए गए थे। सोमवार रात को वापसी में बिलासपुर से सुबाथू-धर्मपुर मार्ग और परवाणू होते हुए चंडीगढ़ जा रहे थे। चंडीगढ़ से मंगलवार सुबह उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। परवाणू के पास दत्यार से करीब एक किमी पहले अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गई। यह गाड़ी एनएच पर चल रहे फोरलेन के लिए बन रहे डंगों के गढ्डे में जा गिरी, जिसमें कुछ यात्री छिटक कर बाहर गिर गए, जबकि कुछ वाहन में ही फंसे रहे। राहत कर्मियों ने पांच घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जबकि मौके पर ही दम तोड़ चुके भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।