-शहर में लू से मरने वालों की संख्या हुई छह

JAMSHEDPUR: शहर में लू का कहर जारी है। सोमवार को दो और लोगों की मौत लू लगने से हो गई। घाटशिला के रहने वाले बासु हांसदा नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति की लू लगने की वजह से 24 मई को एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात व्यक्ति को बिष्टुपुर क्षेत्र से 21 मई को एमजीएम में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान इलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। शहर में लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल लू से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में घर से निकलते समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ डायरिया, उल्टी सहित अन्य बीमारियों के पेशेंट्स भी बढ़े हैं।

-----------------

ब्रेन मलेरिया से एक की मौत

JAMSHEDPUR: गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही जिले में ब्रेन मलेरिया ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एमजीएम अस्पताल में सोमवार को इलाजरत ब्रेन मलेरिया पीडि़त विजय पूरती की मौत हो गई। बागबेड़ा स्थित मतलाडीह निवासी विजय पूरती बीते एक माह से बुखार से पीडि़त था। उसे दो दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एमजीएम हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ। बलराम झा ने बताया कि बुखार को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। फौरन इसकी जांच करा कर इलाज कराएं। साथ ही लोग स्वच्छता के प्रति सतर्कता बरतें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। गर्मी के दिन में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। इससे मलेरिया होने की संभावना रहती है।